सहारनपुर, अगस्त 1 -- नानौता। बच्चों को उचित मार्गदर्शन के लिए गठित की गई सरस्वती कैरियर काउंसिल की बैठक में छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य को सुरक्षित करने के विभिन्न सवाल पूछे। बैठक में उपस्थित विशेषज्ञों ने सभी सवालों का जवाब देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। क्षेत्र के गांव मौरा में आयोजित राजपूत सभा द्वारा गठित सरस्वती कैरियर काउंसिल की बैठक में छात्र-छात्राओं ने अपने कैरियर को लेकर कई सवाल पूछे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कैरियर काउंसलिंग में उपलब्ध संसाधनों सहित बच्चों ने विज्ञान, वाणिज्य और कला आदि विशिष्ट क्षेत्रों में करियर विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने यह भी पूछा कि वे अपने करियर लक्ष्यों को कैसे निर्धारित कर सकते हैं और उन्हें कैसे प्राप्त कर सकते हैं। राजपूत सभा के अध्यक्ष डा विक्रम सिंह पुंडीर, रामभूल सिंह तथा योगाच...