आगरा, नवम्बर 29 -- शारदा यूनिवर्सिटी में उदधव 2 इमर्जिंग एक्सीलेंस इगनिट माइंड्स सत्र का आयोजन किया गया। 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन देना और उच्च शिक्षा की संभावनाओं को दिखाना था। इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस का दौरा भी कराया गया। छात्रों को भविष्य की तैयार के लिए उपयोग सुझाव भी दिए गए। उन्हें अपने कैरियर के प्रति प्रेरित किया। चांसलर पीके गुप्ता व प्रो.चांसलर वाईके गुप्ता ने शिक्षा व मार्गदर्शन के माध्यम से छात्रों को सशक्त बनाने के प्रयास की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...