गाज़ियाबाद, अगस्त 12 -- ट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में बीसीए, बीबीए, बीकॉम और बीए के नवप्रवेशित छात्रों के लिए सात दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ की मंगलवार को शुरुआत हुई। छात्रों को संकाय, क्लब, पुस्तकालय और कैंपस टूर समेत कैंपस के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि एनर्जिक सॉल्यूशंस के संस्थापक और सीईओ विपुल कुमार रहे। उन्होंने मेहनत और कौशल विकास को सफलता की कुंजी बताया। प्राचार्य डॉ. निधि अग्रवाल ने छात्रों को अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी, जबकि सचिव ने शिक्षा को सतत प्रक्रिया बताते हुए आत्मविश्वास और अनुशासन पर जोर दिया। आगामी सत्रों में करियर काउंसलिंग, जीवन कौशल चर्चा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां, योग, एलुमनाई इंटरैक्शन और औद्योगिक भ्रमण शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...