गौरीगंज, अप्रैल 19 -- अमेठी। शनिवार को राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बीटेक और एमबीए अंतिम वर्ष के 56 छात्रों को टेबलेट का वितरण किया गया। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. शशांक श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित कर कहा कि वर्तमान समय में टैबलेट और इंटरनेट का प्रयोग छात्रों के शिक्षा ग्रहण करने में मददगार साबित हो रहा है। इसके सही उपयोग से छात्रों को करियर बनाने में सफलता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...