फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। यातायात माह के तहत ब्रिलिएंट ओरिएंटल स्कूल में यातायात के नियमों की जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। यातायात प्रभारी लालजी सविता ने बताया कि बिना हेल्मेट किसी भी दशा में वाहन न चलाया जाए, यदि कहीं भी दुर्घटना हो जाती है तो 112 डायल कर मदद ली जा सकती है। बताया कि सावधानी पूर्वक वाहनों को चलाया जाए साथ ही सड़क पार करते समय सावधानी बरती जाए, तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कतई न किया जाए। साथ ही बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार, रामबाबू, सै.वासिफ हुसैन, वकील अहमद, ताहिर हुसैन, ताहिर हसन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...