नोएडा, नवम्बर 17 -- नोएडा। सेक्टर-62 स्थित एवियर कॉलेज में सोमवार को पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने करियर मार्गदर्शन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया। इसमें मुख्य वक्ता डॉ. अनुराधा चक्रवर्ती रहीं। कार्यक्रम में छात्रों को करियर के प्रति जागरूक किया गया। प्रश्न-उत्तर सत्र में विद्यार्थियों के संदेह दूर किए गए। उन्हें करियर नियोजन के प्रति प्रेरित किया। छात्रों ने इस सत्र को ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। कार्यक्रम में कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अमरेश कुमार, शैक्षणिक डीन डॉ. अभिषेक स्वामी, मानविकी विभागाध्यक्ष मनप्रीत कौर, आईटी विभागाध्यक्ष सुश्री अंजलि जगतियानी और जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. किरण वालिया की विशेष उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...