हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के औद्योगिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस.के कार्यक्रम अधिकारी मयंक पोखरियाल ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक किया। बताया कि कार्यक्रम कि थीम बाधाओं को पार करते हुए एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना है पर आधारित है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक एड्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा न रहने देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन डर व भ्रान्तियों के कारण यह चुनौती वर्तमान में गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...