गुड़गांव, सितम्बर 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। इम्पैक्ट-एक्स स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत गरीब योग्य छात्रों को प्रति सेमेस्टर एक लाख तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। ऑक्ज़िलो फिनसर्व की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सीएसआर निवेश को दोगुना कर दिया गया है। इसमें छात्रों को अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व कौशल विकास कोर्स करने में मदद मिलेगी। ईडब्ल्यूएस छात्र और मेरिट आधारित योग्य छात्र, परिवार की सालाना आय साल लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। सीईओ नीरज सक्सेना ने कहा कि शिक्षा समाज में बदलाव लाने के लिए वंचित युवाओं को सहयोग किया जाएगा। ताकि उन्हें अपनी इच्छानुसार शिक्षा पूरी करने का अवसर मिले। यह पहल सिर्फ आर्थिक सहायता तक ही सीमित नहीं है, यह लोगों के जीवन में बदलाव लाने के बारे में है। ताकि छात्रवृत्ति के फायदे ग्रामीण व वंचित समुदायों क...