कोटद्वार, अगस्त 5 -- नगर निगम के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित आईएचएमएस कॉलेज में मंगलवार को नवाचार और उद्यमिता आउटरीच कार्यशाला का अयोजन किया गया। आईआईसी के तहत आयोजित इस कार्यशाला में एमकेवीएन स्कूल के छात्र-छात्राओं को कुशल उद्यमी बनने के गुर सिखाए गए। विद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह का आरंभ करते हुए आईएचएमएस के आईआईसी संयोजक असिस्टेंट प्रो. वेद प्रकाश राठौर ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने और छात्रों को सफल उद्यमी बनाने के लिए इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। छात्रों को नवाचार और स्टार्टअप के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एक आइडिया युवाओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को उनके नवाचार को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार से आर्थिक स...