नोएडा, नवम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा। आईटीएस कॉलेज में हाउ टू अप्रोच कॉल फॉर एप्लिकेशंस विषय पर विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों और उभरते उद्यमियों को बताया कि कैसे रणनीतिक दृष्टिकोण को अपनाकर, आकर्षक और प्रभावी आवेदन तैयार किए जा सकते हैं, जिससे उनके चयनित होने की संभावना बढ़ सके। निदेशक डॉ. मयंक गर्ग ने कहा कि यह पहल नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करती है और परिसर में उद्यमिता की भावना को और प्रोत्साहित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...