हरिद्वार, अगस्त 8 -- भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के नवप्रविष्ट छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। डॉ. आलोक सेमवाल ने छात्रों को उत्तराखंड के आध्यात्मिक, भौगोलिक एवं ऐतिहासिक विषयों में अवगत कराया। डॉ. सुमन्त कुमार सिंह ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थापना काल से लेकर, समस्त सम्बद्ध परिसरों, सम्बद्ध आदर्श महाविद्यालयों, आदर्श शोधसंस्थानों का परिचय कराया। वहीं संस्कृत सप्ताह के द्वितीय सत्र में आचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय ने भारतीय संस्कृति एवं संस्कृत विषय पर आनलाईन माध्यम से छात्रों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. निरंजन मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...