फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार ई-वेस्ट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी एवं प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि ई-वेस्ट अर्थात इलेक्ट्रॉनिक कचरे या ई कचरा को पर्यावरण संरक्षण विनियम 2021 में परिभाषित किया गया है। सामान्य रूप से यह उन वस्तुओं से उत्पन्न कचरा होता है, जिनमें विद्युत प्रवाह या विद्युत चुंबकीय क्षेत्र सम्मिलित होता है। इसमें बेकार पड़े विद्युत या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और उपकरण भी होते हैं। यह इलेक्ट्रॉनिक और विद्युत अपशिष्ट का संक्षिप्त रूप है। इन में प्लग, तार, और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, टैबलेट, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, खिलौने और अन्...