अल्मोड़ा, अप्रैल 26 -- अल्मोड़ा। राइंका कमलेश्वर में शनिवार को बस्ता रहित दिवस मनाया गया। इसमें नए शिक्षण सत्र के लिए छात्र-छात्राओं के सदनों का गठन किया गया। यहां प्रभारी प्रधानाचार्य खजान चंद्र काण्डपाल, संगीता पंत, रेणुका जोशी, सवित जनौटी, गणेश जोशी, प्रीतिका भटनागर, डॉ. इंद्रा बिष्ट, चंद्र प्रकाश बिष्ट, प्रेमा कैड़ा, ललिता रौतेला, शर्मिला जी, निर्मला लोहुमी, नरेंद्र बनकोटी, मनोज कुमार पाठक, विशाखा रानी, चंद्र शेखर, गोविंदी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...