हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। स्कूलों में पढ़ाई के लिए 1 लाख 22 हजार नई पाठ्य पुस्तक शिक्षा विभाग को मिल गई हैं। इन पुस्तकों को 121 इंटर कॉलेज, 69 हाईस्कूल और 934 प्राथमिक स्कूलों में आज से भेजा जाएगा। पुस्तक वितरण की प्रक्रिया में देरी से लंबे समय से स्कूल में छात्र किताबों का इंतजार कर रहे थे। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से हुई, लेकिन अधिकांश स्कूलों में पुरानी किताबों के सहारे पढ़ाई शुरू की गई। अब कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए जिला पुस्तक वितरण केन्द्र राजपुरा में शुक्रवार को 1 लाख 22 हजार किताब आई हैं। जिला पुस्तक वितरण केंद्र के प्रभारी गणेश साहू ने बताया कि शनिवार से इन पुस्तकों क...