हजारीबाग, नवम्बर 8 -- बरही, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच विशेष शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विजुअलाइजेशन से अनुभवात्मक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न विषयों की अवधारणाएं चित्र, मॉडल वीडियो और वास्तविक जीवन के उदाहरणों से सिखाया गया। अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों ने कहा कि इस पद्धति से विद्यार्थी न केवल पाठ को समझते हैं, बल्कि उसे जीवंत रूप में अनुभव भी करते हैं। सौरमंडल का थ्री-डी मॉडल और ऐतिहासिक स्थलों का वर्चुअल भ्रमण उन्हें समझने में अच्छा लगा। प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार मैढ़ ने कहा कि इस प्रकार की शिक्षण विधि छात्र छात्राओं में रचनात्मकता, जिज्ञासा और गहरी समझ को बढ़ावा देती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...