सहरसा, फरवरी 23 -- सहरसा। आर्थिक रूप से कमजोर अनूसचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को सुद़ृढ़ करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रखंडों में राजकीय कल्याण छात्रावास भवन निर्माण की योजना बनाई है। इसके तहत सोनवर्षा राज प्रखंड के कासनगर में राजकीय कल्याण छात्रावास भवन का निर्माण होगा। कवायद शुरू कर दी गई है। कासनगर छात्रावास निर्माण कार्य के लिए एक एकड़ जमीन का चयन किया गया है।इसके निर्माण से एससीएसटी वर्ग के छात्रों को काफी सहुलियत होगी। राजकीय कल्याण छात्रावास भवन में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र रहेगें। छात्रावास में सौ छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी। छात्रावास का निर्माण होने से एक सौ छात्रों को आवासन की सुविधा मिलेगी।अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को सुद़ृढ़ क...