गंगापार, जून 18 -- यह युग वैज्ञानिक व्यवस्थाओं, खोजों, सोच के लिए माना जाता है। इसमे हम सभी को विशेष तौर पर छात्र छात्राओं को नवीन ज्ञान से अद्यतन होते रहना चाहिये और तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहिए। उक्त बातें क्षेत्र के बौड़ई स्थित घनश्याम उर्वशी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों हेतु आयोजित टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक विवेक सिंह ने कहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आईटीआई के ये छात्र प्रशिक्षित होकर देश के औद्योगिक विकास में अपना योगदान देंगे। इन्हे अपने ज्ञान को अपडेट करते रहना चाहिए।मौके पर डा.दिलीप सिंह,आलोक यादव,प्रिया शर्मा आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...