गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। दयानंद नगर स्थित सुशीला मॉडल स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के तकरीबन 180 छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कैंप में रॉक क्लाइंबिंग, जिपलाईन, ट्रेम्पोलीन, नेट क्लाइबिंग, जोरबिंग, टग ऑफ वॉर आदि विभिन्न गतिविधियों के साथ नृत्य-संगीत की भी प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंधक भावना अग्रवाल और प्रधानाचार्या अरूमिता तरफदार ने छात्रों को भविष्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में धैर्य व साहस का विकास करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...