गढ़वा, मई 14 -- कांडी। प्रखंड के दो विद्यालय जमा दो उच्च विद्यालय कांडी व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तेलियानिजामत में मंगलवार को बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। जमा दो हाई स्कूल कांडी में मुखिया विजय राम ने 592 व उत्क्रमित प्रावि तेलियानिजामत में मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने 38 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया। उक्त अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से मुफ्त में दिए जाने वाले सभी सुविधा आपको मिलेंगे। आपको प्रतिदिन स्कूल आना है। मौके पर शिक्षक अखिलेश राम, मृत्युंजय कुमार गुप्ता व कई अभिभावक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...