पाकुड़, जुलाई 29 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली साईकिल का वितरण छात्रों के बीच किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, बीइईओ मार्शीला सोरेन सहित बीआरपी व सीआरपी उपस्थित थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़कियारी के 52 छात्रों के बीच शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए साईकिल का वितरण किया गया है। मौके पर बीआरपी अब्दुल समद, अब्दुस सलीम, मोजीबुर रहमान, सीआरपी सादेकुल आलम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...