गुड़गांव, दिसम्बर 5 -- सोहना। निजी यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में शहर थाना पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मालूम हो कि गुरुवार दोपहर यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले थे। इस झगड़े में करीब छह छात्रों को चोटें आई थीं। कुछ छात्रों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल छात्र निखिल ने शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे जब वह क्लास से बाहर आया, तो यूनिवर्सिटी के गेट पर खड़ी दो गाड़ियों में आरोपी लाठी-डंडे लिए हुए आरोपी खड़े थे। मन्नू फागना ने उसकी कमर पर फरसे से वार किया। अन्य आरोपियों मन्नू, अशरफ राजपूत, सचिन घोड़ा रोप,...