पाकुड़, नवम्बर 11 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में मंगलवार को कक्षा 1 एवं 2 के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक, स्वेटर का वितरण किया गया। विद्यालय में पोशाक तथा स्वेटर पाकर छात्र-छात्राओं में अलग उत्साह देखा गया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन तिवारी ने कहा कि हाल के दिनों में बढ़ी हुई ठंड को देखते गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि अपने-अपने बच्चों को नियत समय पर प्रतिदिन स्कूल भेजें। साथ ही ठंड को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने की भी अपील की। कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य में अभिभावक लापरवाही न बरतें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...