रामगढ़, जनवरी 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। उत्क्रमित उच्च विद्यालय होसिर में गुरुवार को छात्रों के बीच पोशाक वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कनकी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी ने छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह ने बताया वर्ग 1 और 2 के कुल 60 छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया। छात्रों को एक सेट पोशाक में दो शर्ट, दो पैंट स्कर्ट, एक स्वेटर, जोड़ा जूता और मोजा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश साव, शिक्षक बालेश्वर महतो, संध्या महतो मालती कुमारी, ज्योति चौधरी, ललिता कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...