सराईकेला, नवम्बर 7 -- सरायकेला। रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता सप्ताह के तहत डीटीओ गिरिजा शंकर महतो ने गुरुवार को ईचागढ़ ब्लॉक अंतर्गत अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में ओवर स्पीडिंग नहीं करने के लिए छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। महतो ने छात्रों को दुर्घटना से बचने के लिए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें जैसे गति सीमा में रहना और नशे में गाड़ी न चलाना। हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचें। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा टीम की ओर से छात्रों के बीच उपर्युक्त विषय पर निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता कराया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...