कोटद्वार, नवम्बर 8 -- वर्तमान में उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को देहरादून स्थित डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, पोखड़ा,पौड़ी गढ़वाल के छात्र शिवम रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शनिवार को यह जानकारी देते हुए विवि के कुलाधिपति प्रोफेसर शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि शिवम रावत के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की छात्राओं ने भी सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विवि के छात्र-छात्राओं ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में,मोटा अनाज-आधारित बहु-व्यंजन खाद्य प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर...