काशीपुर, सितम्बर 12 -- बाजपुर। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय गेट के पास दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। शुक्रवार को गांव मडैया हट्टू निवासी जसविंदर कॉलेज जा रहा था कि गेट पर कुछ युवकों ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...