सहारनपुर, मई 16 -- गांव अंबेहटाचांद के जनता इंटर कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें दो छात्र घायल हो गए। एक घायल के परिजनों ने तीन छात्रों के खिलाफ मारपीट करने और जातिसूचक गाली-ग्लौज करने के आरोप में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को गांव अंबेहटाचांद के जनता इंटर कॉलेज में कक्षा दस के छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। मारपीट में छात्र युवराज चोट लगने से घायल हो गया था। इसी रंजिश को लेकर पीड़ित गुट ने शुक्रवार को दूसरे गुट के छात्र विशेष पुत्र विजय कुमार के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में सिर में चोट लगने से छात्र विशेष घायल हो गया। घायल के भाई विशू ने तीन छात्रों के खिलाफ मारपीट व जातिसूचक गाली ग्लौच करने के आरोप लगाकर थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मारपीट...