गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- सोहना। सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर स्थित एक यूनिवर्सिटी के परिसर में गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। मारपीट में लाठी, डंडे और लात-घूंसे चलने से छह छात्र घायल हो गए। घटना उस वक्त हुई जब यूनिवर्सिटी की पार्किंग में गाड़ी निकालने और धूल उड़ाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई। जल्द ही दोनों पक्ष भिड़ गए। दोनों तरफ से करीब छह छात्रों को चोटें आईं। एक पक्ष के तीन घायल छात्रों को उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम रेफर कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के घायल छात्रों को किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...