नवादा, नवम्बर 29 -- पकरीबरावां। निज संवाददाता प्रखण्ड संसाधन केंद्र पकरीबरावां में शुक्रवार को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राहुल रंजन ने संकुल संचालकों एवं समन्वयकों के साथ बैठक की। बैठक में एफएलएन के मास्टर ट्रेनर्स भी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य सीआरसी को सक्रिय करते हुए उनकी भूमिकाओं एवं उत्तरदायित्वों से अवगत कराना था। बताया गया कि बिहार के सभी सीआरसी संचालकों के लिए हाल ही में बिहार बिहार शिक्षा परियोजना एवं मंत्रा फ़ॉर चेंज द्वारा राज्य-स्तरीय ऑनलाइन ओरिएंटेशन आयोजित किया गया, जिसमें सीआरसी की नई भूमिका, विद्यालय सहयोग, समुदाय की भागीदारी, विषयवार शिक्षक समूह निर्माण तथा उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। बैठक में पिरामल फाउंडेशन से गौरव ठाकुर, संजीव यादव एवं अशुतोष शामिल हुए। जिन्होंने नई शिक्षा नीति के महत्व...