कोटद्वार, दिसम्बर 9 -- राउप्रावि बालक नगर क्षेत्र कोटद्वार के छह छात्रों ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सोमवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में छठी कक्षा में अध्ययनरत असद अहमद, मो. अरबाज, अबुजर, आदर्श , वंश, एवं आदित्य कुमार ने छात्रवृत्ति परीक्षा उतीर्ण की है, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। वहीं विद्यालय के अन्य शिक्षकों हुकुम सिंह नेगी, नमिता बुडाकोटी, ललिता रावत ,डा.सुधा रावत व अनिल रावत ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...