मधेपुरा, नवम्बर 11 -- मधेपुरा। माय भारत पोर्टल में पंजीकरण कराने को लेकर यूभीके कॉलेज कड़ामा में छात्रों की भीड़ उमड रही है। कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर मिश्रा, प्रो. प्रेमनाथ आचार्य, प्रो. अमरेंद्र झा के नेतृत्व में आईटी सेल के कर्मचारियों के द्वारा छात्रों का पंजीकरण किया गया। बीएनएमयू के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ऑनलाइन छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इससे भविष्य में छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। माय भारत पोर्टल जागरूकता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य माधवेद्र झा ने की। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल युवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म है। कौशल विकास नागरिक सहभागिता और राष्ट्र निर्माण के लिए...