गाज़ियाबाद, मई 15 -- ट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में सोमवार को पीजीडीएम सत्र 2023-25 के छात्रों का पहला समूह यूएई के लिए रवाना हुआ। इंटरनेशनल एजुकेशन टूर की फ्लैग ऑफ सेरमनी में संस्थान के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि प्रतिभागी तीन समूह में 15, 16 और 19 मई को यूएई के लिए रवाना होंगे। टूर के दौरान छात्र दुबई, अबू धाबी और शारजाह के प्रमुख स्थलों, सिनर्जी यूनिवर्सिटी, मीडिया प्रोडक्शन हाउस और बुर्ज खलीफा का भ्रमण करेंगे। यह टूर विद्यार्थियों को वैश्विक कार्य संस्कृति और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा। चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा, वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, डॉ. संजीव टंडन, डॉ. अनुषा अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...