बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- जदयू छात्र संगठन में मनाया जश्न फोटो : सनी पटेल : बिहारशरीफ में सोमवार को खुशी मानते जदयू छात्र नेता व युवा। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। छात्रों और युवाओं ने इस बार जमकर वोट किया। इस कारण एनडीए को भारी जनादेश मिला। इससे युवाओं में खुशी का माहौल है। इस जीत पर बिहारशरीफ में सोमवार को जदयू छात्र संगठन ने जश्न मनाया। जदयू के युवा जिलाध्यक्ष धीरज पटेल, नगर अध्यक्ष राहुल रंजन कुशवाहा, छात्र जिला अध्यक्ष सन्नी पटेल व नगर अध्यक्ष संजीत यादव ने सोमवार को कहा कि नालन्दा के छात्र और युवा जिस उमंग के साथ लोकतंत्र में आगे आएं, उससे पूरे जिले में सकारात्मक माहौल बना। हम सभी नालन्दा की जनता का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। मौके पर सन्नी कुशवाहा, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, पुरुषोत्तम पांडेय, आदित्य गोपाल, शुभम कुमार, अभय कुमार, जयप्रक...