बरेली, नवम्बर 11 -- बिशारतगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में प्राइमरी पाठशाला में इंटरवल में स्कूल से दुकान पर गई छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी समुदाय विशेष के वृद्ध को पुलिस ने जेल भेज दिया है। शुक्रवार को एक गांव की पांचवीं की छात्रा स्कूल से दुकान पर टॉफी लेने गई थी। आरोप रहा कि इसी दौरान दुकानदार यामीन ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी, जिससे परिजनों में नाराजगी हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...