गाज़ियाबाद, जनवरी 29 -- मोदीनगर,संवाददाता। नगर की रेलवे रोड कॉलोनी में टयूशन पढ़कर आ रही इंटर की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के भाई के साथ मारपीट कर दी। लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। मोदीनगर निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय पुत्री इंटर की छात्रा है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे छात्रा टयूशन पढ़कर पैदल ही आ रही थी। इसी बीच भाई बाइक लेकर पहुंच गया। जैसे ही छात्रा बाइक पर बैठ रही थी फल विक्रेता ने अश्लील टिप्पणी करनी शुरू कर दी। जब छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से वार करने का प्रयास किया। इसी बीच वहां पर मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे रोड पर आती जाती लड़कियों के...