मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोचहां न्यू मार्केट के पास मंगलवार की शाम एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर मामले को शांत कराया गया। हालांकि किसी भी पक्ष ने मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं किया है। मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो युवक एक छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहे थे। मंगलवार की शाम भी दोनों युवक छात्रा से छेड़खानी की। इस पर छात्रा ने दोनों युवकों को पकड़ ली और शोर मचाई। उसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ कर पिटाई कर दी। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना छात्रा के स्वजनों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्वजनों ने दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद स्थनीय लोगों के बीच बचाव कर मामले...