मिर्जापुर, अप्रैल 26 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के एक गांव की 12वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर बताया कि पुत्री 22 अप्रैल को विद्यालय जा रही थी। बीच रास्ते में एक युवक साइकिल को रोककर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए धमकी देने लगा। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...