फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- बहुआ। पिता को खाना देने जा खेत जा रही नाबालिग छात्रा से बीच रास्ते छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ललौली थाना के एक गांव निवासी महिला ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि उसकी 17वर्षीय पुत्री जो एक कालेज में इंटर मीडिएट की छात्रा है। बेटी में खेतों में पिता को खाना देने जा रही थी। तभी पहले से घात लगाए बैठा गंगईपार गांव निवासी शिवाकांत लोधी ने बेटी का हाथ पकड़कर छेड़खानी की थी और दुष्कर्म का प्रयास किया। दतौली चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...