पीलीभीत, फरवरी 1 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा सात की छात्रा है। उसको मोहल्ले का ही अर्पित आए दिन स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता है। 24 जनवरी को भी आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत उसकी पुत्री ने जब उनसे की तो उसने पूरे मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने भी जांच पड़ताल की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...