वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की रहनेवाली छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी विकास यादव के खिलाफ छेड़खानी, धमकी और उत्पीड़न में केस दर्ज किया है। पिता ने बताया है कि बेटी जब लाइब्रेरी जाती है तो आरोपी उससे छेड़खानी करता और पिस्टल दिखाकर धमकाता है। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि 11 सितंबर की रात आरोपी ने पीड़िता के गेट पर ईंट फेंकी, गाली-गलौज की और मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी धमकी दी। इससे छात्रा डरी और सहमी हुई है तथा पढ़ाई के लिए घर से निकलने से कतराने लगी है। बताया कि 15 जुलाई 2025 को भी उन्होंने शिकायत दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि आरोपी तेजाब फेंकने की धमकी देता है और कहता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती।

हिंदी हिन्दुस्तान ...