संतकबीरनगर, मई 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा से रास्ते में गांव के युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर अपने दो भाइयों को बुला कर छात्रा के चचेरे भाई से मारपीट की। पीड़ित भाई का आरोप है कि उसकी 16 वर्षीय बहन को स्कूल आते-जाते दौरान गांव का युवक पिछले आठ महीने से छेड़ता है और उल्टी सीधी बात कहता है। बहन के बताने पर आरोपी को समझाया गया, लेकिन नहीं माना और जबरन मोबाइल देने का प्रयास किया करता था। बहन की फोटो चोरी-चुपके बिना जानकारी के खींच लेता था और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है। 14 मई को बहन अपने चचेरे भाई के साथ घर आ रही थी कि बीच में रास्ते पर आरोपी युवक ने साइकिल को रोककर बदतमीजी करने लगा और गाली गलौज देने लगा। विरोध करने पर मारने-पीटने लगा। उसी पीड़ित भाई भी पहुंच गया। आरोप है कि आरोपी ...