सहारनपुर, सितम्बर 30 -- कोचिंग आ रही एक छात्रा से बीच मार्ग में मनचले ने छेड़छाड़ की। आरोपी के खिलाफ थाना कुतुबशेर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव नल्हेड़ा बक्काल की निवासी छात्रा ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से गांव रुपडी गुर्जर का निवासी शुभम जाटव उसके साथ आते जाते छेड़छाड़ करता है और उसका पीछा करता है। 27 सितंबर को जब वह कोचिंग आ रही थी तो शुगर मिल के निकट पहुंचते ही आरोपी शुभम ने पीछा करते हुए गली में उसका हाथ पकड़ कर खींचा। बीच बचाव में वह सड़क पर गिर गई। छात्र ने थाना कुतुबशेर में पहुंच आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस कार्रवाई में लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...