बक्सर, दिसम्बर 17 -- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी होने के बाद छात्रा की मां जब आरोपियों के घर पूछताछ करने गई तो वे लोग उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिए। पीड़िता के बेयान पर स्थानीय थाना में आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार बीते 13 दिसंबर को उसकी पुत्री घर से स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी तीनों युवक उससे अश्लील हरकत करते हुए गंदी-गंदी गाली देने लगे। घर लौटने के बाद छात्रा ने पूरी बात अपनी मां को बतायी। इसपर तिलमिला कर आरोपियों के घर पूछने गई छात्रा की मां मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। बाद में आस-पास के लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह विवाद को खत्म कराया। जख्मी महिला का इलाज डुमरांव अनुमंडल...