मेरठ, नवम्बर 12 -- बह्मपुरी क्षेत्र में 11 वर्षीय छात्रा के साथ पड़ोसी युवक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने साथियों संग छात्रा के परिवार पर हमला कर दिया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि 1 नवंबर को आरोपी ने घर की खिड़की से उसकी चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को देखकर अश्लील इशारे किए। जानकारी मिलने पर जब परिवार ने विरोध किया तो आरोपी ने महिला और उसके जेठ-देवर पर हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। पीड़िता की शिकायत पर ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुच आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...