लखनऊ, मई 14 -- निलमथा में अवसादग्रस्त 11वीं की छात्रा 20 वर्षीय पायल ने जान दे दी। घर के अंदर फंदे पर मंगलवार दोपहर उसका शव लटका मिला। उधर, मड़ियांव में मोहिबुल्लापुर में रहने वाले प्राइवेट चालक 22 वर्षीय सुनील ने फांसी लगा ली। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक पायल एक निजी विद्यालय से 11वीं की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर कमरे में दुपट्टे से फंदे से सहारे उसे लटका देख भाई अमन की चीख निकल गई। उसने आनन फानन परिवारीजन की मदद से बहन को फंदे से उतारा और रायबरेली रोड ट्रामा टू लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने पायल को मृत घोषित कर दिया। अमन ने बताया कि बहन अवसादग्रस्त थी। उसने फांसी क्यों लगाई है? इसकी जानकार नहीं है। उधर, मोहिबुल्लापुर में रहने वाले सुनील ने जान दे दी। उनका शव मंगलवार रात कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे लटक...