बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता । मुफस्सिल, मझौलिया श्रीनगर थाना क्षेत्र से अलग अलग घटनाओं में तीन लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय छात्रा का अपहरण घर से कॉलेज जाने के के दौरान कर लिया गया। मामले में छात्रा की मां ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में छात्रा की मां ने बताया है कि उसकी पुत्री कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी खोजबीन की गई परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। अगले दिन पता चला कि नौतन थाना क्षेत्र के कोहड़ा टोला निवासी अमर कुमार उसके पुत्री से मोबाइल फोन पर बात करता था। घटना के दिन भी वह बात किया था। तब लड़की की मां पूछताछ करने के लिए अमर के घर गई। अमर के पित...