मथुरा, अक्टूबर 17 -- फरह। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शुक्रवार को जीआईसी कालेज की 10वीं की छात्रा शिवानी को एक दिन का थाना फरह का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। इस दौरान उसने थाना पुलिस द्वारा आमजन की समस्या सुनने के साथ ही अपराध व अपराध नियंत्रण के बारे में जानकारी ली। प्रभारी की कुर्सी पर बैठने से पहले शिवानी ने थाना परिसर में भ्रमण पर कम्प्यूटर रूम, माल खाना, बैरक, आवास आदि का निरीक्षण किया तो मिशन शक्ति कार्यालय आदि की भी जानकारी ली। कार्यालय में कुर्सी पर बैठते ही शिवानी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान शिकायत लेकर आये सनौरा निवासी राधारमन समस्या सुन उनके प्रार्थना पत्र पर अग्रिम कार्रवाई के आदेश कर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का निष्पक्ष और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने गश्त करते हुये मुख्य बाजार ...