प्रयागराज, मई 21 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा आठ की छात्रा स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में उसे एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। छात्रा की मां ने आरोपी युवक फूलपुर निवासी शिवम बिंद के खिलाफ फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री शांतिपुरम स्थित स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है। पड़ोसी के यहां आने वाला रिश्तेदार युवक उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया। बेटी घर से ढाई लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...