लखनऊ, दिसम्बर 9 -- एक मोबाइल नम्बर कराया दर्ज इसी युवक की ओर से वारदात की आशंका परिजनों ने छात्रा को फोन पर बात करने पर लगाई थी डांट बहराइच, संवाददाता। दरगाह इलाके के एक मोहल्ले निवासनी कक्षा नौ की छात्रा का सोमवार को कालेज जाने के दौरान रास्ते से लापता हो गई। पीड़ित परिजनों ने उसकी सभी संभावित जगह पर तलाश की। पता न चलने पर तहरीर में एक मोबाइल नम्बर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरगाह थाने के एक मोहल्ले निवासनी 14 वर्षीय किशोरी कक्षा नौ में पढ़ाई कर रही है। किशोरी अपने मोबाइल पर किसी युवक से बात कर रही थी। परिजनों को भनक लगी। तो डांट लगाई। सोमवार को वह कालेज जाने को निकली, फिर वह घर नहीं आई। कालेज में शाम को छुट्टी के काफी समय बाद जब छात्रा घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसे सभी संभावित जगह पर तलाशा, पता न चलने पर पीड़ित पिता ने थाने में तहरी...