लखनऊ, नवम्बर 10 -- माल। थाना क्षेत्र में लापता हुई छात्रा के पिता ने अज्ञात युवक पर बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। माल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी आठ नवंबर की दोपहर घर से निकली थी। वह एक निजी स्कूल की छात्रा था। शाम तक घर नहीं लौटी तो तलाश की गई। पता नहीं चलने पर उन्होंने शक के आधार पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है अज्ञात युवक उसे बहला फुसला कर ले गया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...